नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने किया कार्यग्रहण
धौलपुर ।जिले के नवनियुक्त कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री श्रीनिधि बीटी ने जिला कलक्ट्रेट कार्यालय शनिवार को पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। श्री निधि बीटी 2017 बैच के राजस्थान काडर के आईएएस अधिकारी है जो मूलत: कर्नाटक से है। पूर्व इससे श्री निधि बीटी अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रहे है।कार्य गृहण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप स्कीम का लाभ अंतिम छोर पर बैठे पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
जनसुनवाई कार्यक्रमों के दौरान आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। जिले की समस्याओं का आकलन कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी विभागों का समन्वय कर सामूहिक प्रयास किए जाएगें।
आमजन के लिए प्रशासन के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। इस अवसर पर निवर्तमान सीईओ जिला परिषद सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।जिला कलक्टर के ज्वाइन करने के बाद जिले के अधिकारियों समेत गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply