अजू क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से की जीत हासिल
धौलपुर। यह शहर हम सभी शहर वासियों का है इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ रखें यह बात नगर परिषद धौलपुर आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने कहीं।आयुक्त राजोरिया इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे धौलपुर प्रीमियर लीग के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि धौलपुर के खिलाड़ियों के लिए इस स्टेडियम को और भी बेहतर बनाया जा सके इसके लिए नगर परिषद बोर्ड प्रयासरत है उन्होंने दोनों ही टीमों को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी ।
आयोजन कमेटी की ओर से फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर अतिथि का सम्मान किया गया ।धौलपुर प्रीमियर लीग सीजन 2 के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि सीजन 2 में शनिवार को अजू क्रिकेट क्लब और एक्सप्रेस क्लब के मध्य मैच हुआ
जिसमें एक्सप्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजू क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन बनाकर 3 विकेट से ये मैच जीत लिया।अनुज तिवारी को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।मैच के निर्णायक अकील खान और विक्रम गहलोत स्कोर देवेंद्र व कॉमेंटेटर अजय कुमार सरमेघा रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply