स्पाइसी ट्वीट ने 116 रन से जीत हासिल की
धौलपुर । धौलपुर प्रीमियर लीग सीजन 2 के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि DPL सीजन 2 के दूसरे दिन स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर और प्रिंस क्लब बाड़ी के मध्य मैच हुआ। जिसमें स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा कर दिया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्लब बाड़ी की पूरी टीम 93 रनों पे सिमट गई और इस प्रकार स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने 116 रन से मैच जीत लिया ।फैजान खान की ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया ।मैच के निर्णायक अकील खान और विक्रम गहलोत स्कोर देवेंद्र व कॉमेंटेटर समरवीर सिंह रहे ।इस अवसर पर मैच के मुख्य अतिथि व्यवसायी एवं समाजसेवी राजकुमार शर्मा दद्दा और सुलेमान फारूकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया राजकुमार शर्मा ने कहा कि कहा कि सदैव खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए खेल खेलना चाहिए ।उन्होंने कहा कि धौलपुर प्रीमियर लीग के दौरान राष्ट्रीय अभियान सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे विषय को चुना गया है जिसकी वर्तमान समय में बहुत आवश्यकता है मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि यातायात नियमों की पालना कर अपने जीवन को सरल सुंदर और सुखमय बनाएं।इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई।इस अवसर पर आयोजन कमेटी की ओर से खिलाड़ियों से अपील की गई कि वह शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ रखने में नगर परिषद धौलपुर को सहयोग प्रदान करें, तथा वाहन को निर्धारित गति में चलाएं और बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply