शिविरार्थियों ने किया ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण
धौलपुर ।कमला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवेे दिन का शुभारंभ योग एवं प्राणायाम के द्वारा डॉ. लाजपत शर्मा के द्वारा किया गया। सभी शिवरार्थियों ने ऐतिहासिक स्थल शेरगढ़ के किले का भ्रमण किया। जिसके बाद एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. ओपी उपाध्याय ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक परिपेक्ष को समझाया।बौद्धिक संगोष्ठी के अंतर्गत डॉ अमितकान्त नेे कोविड से संबंधित व्याख्यान ,
जनरल सर्जरी से संबंधित विषय पर विचार व्यक्त कियेे।इस अवसर पर नीरज बाबू सिसोदिया,डॉ अर्चना शर्मा,डॉ केके उपाध्याय,अंशुल सोनी, रोहिताश सिंह,हर्ष गौड़,बबलू , विपिन कुमार,निर्मल रहे।कार्यक्रम का संचालन डा केके उपाध्याय ने किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply