DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉर्टस् के मामले में उदासीनता न बरतें, यह लागों के जीवन का मामला है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार विभागों को लापरवाह माना जायेगा। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं के संभावित क्षेत्रों व ब्लैक स्पॉट, घुमावदार सड़क तथा ब्लाइंड स्पॉट से पूर्व साइनेज लगाने के निर्देश दिए। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्भावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाना सुनिश्चित करें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने हाइवे की सर्विस रोड पर आवश्यक स्थानों पर गतिरोधक एवं साइनेज तथा ड्रेनेज प्रबंधन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर जगह जगह मेडिकल इमरजेंसी सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के नम्बर भी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करे।जिला कलक्टर ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंडरपास के नीचे जगह -जगह छोटे पार्क इत्यादि बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाये एवं आमजन को सुविधाऐं प्रदान करने हेतु टॉयलेट्स बनाए जाये।
हाइवे सर्विसेज के नम्बर की पब्लिसिटी की जाये
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि राजमार्ग पर जगह-जगह हाइवे सर्विसेज के नम्बर 1033 की पब्लिसिटी की जाये ताकि वाहन खराब जैसी स्थितियों में राजमार्ग पर परिवहन में अवरोध आने की स्थिति में उन्हें त्वरित हटाया जा सके। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि 1033 हैल्पलाइन एक सेन्ट्रल प्रबन्धित सर्विस है। राजमार्ग पर अवरोध होने जैसी स्थितियों में आमजन इस नम्बर पर कॉल करके हाइवे अथॉरिटी को सूचित कर सकते हैं। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति के पास एक लिंक भेजा जाता है जिससे रियल टाइम लोकेशन फीड कर तुरन्त हरकत में आते हुए अवरोध को हटाने की कार्यवाही की जाती है।
एनएचएआई पर पाईप लाइन लीकेज को 24 घण्टे में ठीक कराये पीएचईडी
जिला कलक्टर ने कहा कि जहाँ-जहाँ हाइवे पर पीएचईडी की पाईप लाइन से लीकेज हो रहा है, उन स्थानों को चिन्हित कर पीएचईडी 24 घण्टे के भीतर लीकेज दुरस्त कराये। लीकेज के कारण सड़क को क्षति पहुंचती है, अतः इस कार्य को प्राथमिकता से लिया जाये।जिला कलक्टर ने नगर परिषद को हलवाई खाना, पैलेस रोड, निजी वाहनों की पार्किंग, अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में रोड सेफ्टी पर जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जिला परिवहन अधिकारी को समन्वय कर यातायात प्रबन्धन हेतु कार्य योजना बनाने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिये। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीना, सीओ सिटी सुरेश सांखला, एनजीओ प्रतिनिधी रनजीत दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *