अग्रवाल नवयुवक मंडल तसीमों के अंकुर मित्तल अध्यक्ष, विवेक मित्तल महामंत्री
तसीमों। अग्रवाल नवयुवक मंडल तसीमों की कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से निर्विरोध अध्यक्ष पद पर अंकुर मित्तल, महामंत्री विवेक मित्तल, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, मुख्य सलाहकार आशीष मित्तल, प्रचार मंत्री शुभम मित्तल, संगठन मंत्री लोकेश मित्तल, मुख्य संरक्षक दीपेंद्र मित्तल, संरक्षक अनूप कुमार सिंघल, सहमंत्री यकुल मित्तल, सहसंयोजक पीयूष मित्तल, मीडिया प्रभारी आकाश मित्तल सहित 12 पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद अग्रवाल नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अनुप कुमार सिंघल द्वारा कार्यकारिणी निरस्त करने की घोषणा की गई। जिसके बाद नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम अग्रवाल समाज समिति तसीमों अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल, अग्रवाल सहायता समिति तसीमों संयोजक विनोद कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल मित्तल के सानिध्य में चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसके बाद नवगठित कार्यकारिणी का माला व अग्रसेन पटका पहनाकर स्वागत किया गया।जिसके बाद नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी ईमानदारी व लगन के साथ समाज की सेवा करूंगा और पूरी कार्यकारिणी को साथ लेकर चलूंगा। वहीं निर्माणधीन अग्रवाल धर्मशाला के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया।अग्रवाल समाज समिति तसीमों अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर होकर चलना होगा ।इस मौके पर महावीर मित्तल, सूरज मित्तल, राजेश मित्तल, रवि मित्तल, प्रदीप मित्तल आदि समाजजन मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply