DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बन रहे हैं सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज एवं जागरूकता का माध्यम

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बन रहे हैं सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज एवं जागरूकता का माध्यम

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बन रहे हैं सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज एवं जागरूकता का माध्यम

जिला कलक्टर ने की सरानी के कैंप में शिरकत, कहा भारत सरकार की योजनाओं को संतृप्त कराना प्रशासन की साझा जिम्मेदारी

धौलपुर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले। भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति व्यापक जन जागरूकता एवं इनसे वंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ ने रविवार को धौलपुर ब्लॉक की सरानी, बाड़ी ब्लॉक की बिजौली और धनौरा, बसेड़ी ब्लॉक की बोरेली और कुनकुटा, सैंपऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ा और मालौनी खुर्द में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत सरानी में लगे शिविर में भाग लेकर आमजन को संबोधित किया व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक समावेशन, कृषक उन्नयन, महिला स्वावलंबन, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाएं, भारत सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत संतृप्त करना हमारी साझा जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने स्वयं आमजन को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं ने बारे में जानकारी दी और कहा कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक सक्रियता से आगे आएं, प्रशासन पूरी निष्ठा से सभी पात्रों का लाभ दिलाने हेतु प्रयासरत है।
ग्राम पंचायत सरानी में स्कूली छात्राओं ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन पर स्वास्तिक बनाकर एवं जिला कलक्टर ने माला अर्पित कर वैन का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने भी स्वागत गान पर प्रस्तुति दी। ग्राम पंचायत सरानी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया गया। जिला कलक्टर ने स्फूर्त ढंग से एवं सरलतम प्रक्रिया से आमजन को शिविर में विभिन्न लाभ दिलाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि सभी वंचित पात्र योजनाओं के बारे में जागरूक होकर भागीदार बनें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के हर वंचित पात्र को योजनाओं के दायरे में लाने के उद्देश्य में सभी अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने एक शिशु को हलवा खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार कराया।

*”ड्रॉन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन, ग्रामीणों को बताये लाभ **

शिविर के दौरान किसानों को नैनो यूरिया की बोतलें दी गईं। जिला कलेक्टर ने भी एक वृद्ध किसान को नैनो यूरिया की बोतल सौंपी। उन्होंने बताया कि एक छोटी बोतल एक बैग यूरिया जितना काम करेगी। नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया रसायन से किफायती एवं अधिक प्रभावी और सस्टेनेबल है। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये। इस दौरान ड्रॉन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को विकसित भारत की संकल्प शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकोर्डेड संदेश सुनाया तो ग्रामीणों ने बेहद रोचक ढंग से संदेश सुना। इस दौरान बच्चे-बूढे सहित सभी ग्रामीणों ने संदेश को करतल ध्वनि के बीच अपना उत्साह जताया। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने शिव देवी एवं शिव देई नाम की दो महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर के कटआउट सौंपे। उन्होंने सभी महिलाओं से जिनके घर में गैस कनेक्शन नहीं है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीकरण कराये जाने हेतु अपील की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण कराने हेतु अपील की।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया कि 18 दिसंबर को धौलपुर ब्लॉक के खेडा और पुरानी छावनी , सैंपऊ ब्लॉक के बसईं नवाब एवं मालौनी पंवार, बसेड़ी ब्लॉक के एकटा और महू गुलावली, बाड़ी ब्लॉक के सहेड़ी और उमरेह ग्राम पंचायत में प्रचार वाहन पहुंचेगा और जागरूकता गतिविधियां होंगी तथा शिविर लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *