हर पात्र को योजनाओं के दायरे में लाने की मंशा का धरातल पर मूर्त रूप है विकसित भारत संकल्प यात्रा
राज्यव्यापी अभियान का हुआ शुभारंभ
धौलपुर ।हर एक पात्र को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। इसी क्रम में राज्य स्तर व जिला स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न भागों में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों से संवाद किया और उनसे उन्हे मिल रही योजनाओं के लाभ और योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में चर्चा की।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजनइसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सांसद डॉ मनोज राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में और विधायक बाड़ी जसवंत गुर्जर एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें आमजन ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ ली।कार्यक्रम में विकास कार्यों और योजनाओं से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और विगत दशक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।जिला स्तरीय आयोजन में सांसद राजोरिया ने जनसमूह को संबोधित कर आयुष्मान भारत, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के बारे में चर्चा की और सभी से इस विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक, अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस संकल्प यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी दे और देश के विकास में योगदान दे।
विश्नोदा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ
कार्यक्रम के उपरांत सांसद डॉ मनोज राजोरिया और जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत विश्नोदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया और इस अवसर आईसी सामग्री का भी वितरण किया गया एवं लाभार्थी संवाद आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत विश्नोदा में सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन पर स्वास्तिक बनाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने भी स्वागत गान पर रोचक नृत्य प्रस्तुति देकर वैन का स्वागत किया। ग्राम पंचायत विश्नोदा के विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में कॉमन सर्विस सेंटर पर बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये गये। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ राजोरिया ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है।जिला कलक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी वंचित पात्र योजनाओं के बारे में जागरूक होकर इसके प्रचार प्रसार में सक्रिय भागीदार बने। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के हर वंचित पात्र को योजनाओं के दायरे में लाने के उद्देश्य में सभी अधिकारी, नागरिक और जनप्रतिनिधि सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सकते है।
नैनो यूरिया की एक छोटी बोतल करेगी एक बैग यूरिया जितना काम*
शिविर के दौरान किसानों को नैनो यूरिया की बोतलें दी गईं। नैनो यूरिया की एक छोटी बोतल एक बैग यूरिया जितना काम करेगी। इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये। इस दौरान ड्रान से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
बच्चों-बूढों सभी में दिखा प्रधानमंत्री मोदी का संदेश सुनने में उत्साह
विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकोर्डेड संदेश सुनाया तो ग्रामीणों ने बेहद रोचक ढंग से संदेश सुना। इस दौरान बच्चे-बूढे सहित सभी ग्रामीणों ने संदेश को करतल ध्वनि के बीच अपना उत्साह जताया।
*धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव एवं जैविक खेती के लाभों के बारे में जागरूक करने हेतु नाटक की प्रस्तुति दी। रोचक नाटक से बच्चियों ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिये सपना ने किया अपना अनुभव साझा
विश्नोदा गाँव की रहने वाली सपना ने बताया कि वे वर्ष 2021 से ही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं। परियोजना के तहत वे कृषि सखी के तौर पर गाँव में 50 महिलाओं के साथ कार्य कर रही हैं। वे पशुओं के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु पौष्टिक अजोला घास लगाने का कार्य करती हैं। वे बताती हैं कि परियोजना से उन्हें 1725 रुपये मानदेय प्राप्त होता है जिससे उन्हें आर्थिक अवलंब मिलता है।
पीएम उज्जवला योजना के तहत सौंपे मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर
शिविर के दौरान सांसद डॉ राजोरिया ने कल्लो, कसन देवी, बैकुंठी, सरोज और संतो को पीएम उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन डायरी एवं सांकेतिक सिलेंडर के कटआउट सौंपे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर बालकृष्ण तिवारी, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, यात्रा संयोजक मुकेश हनुमानपुरा, सह संयोजक विष्णु सिंघल, वीर सिंह जादौन एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन गोविंद गुरु द्वारा किया गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply