तंबाकू के दुष्प्रभाव पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजनन
धौलपुर। एसएन कॉलेज आफ साइंस धौलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय द्वितीय शिविर का प्रारंभ प्रात योगाभ्यास के साथ में हुआ इसके बाद स्वयंसेवकों के द्वारा अपने-अपने कक्षा कक्षों की साफ सफाई एवं साज सज्जा की गई। इसके उपरांत एन टी सी पी कार्यक्रम के तहत तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जागरूकता लाने के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। इसके उपरांत एक कबड्डी मैत्री मैच का आयोजन कराया गया। इसके बाद बौद्धिक सत्र में संस्था सचिव डॉ संजय शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के ऊपर व्याख्यान दिया गया जिससे सभी स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का विकास कर सके ।इसी कड़ी में संस्था कोषाध्यक्ष बृजेश त्यागी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के आयोजनों से एक टीम भावना के साथ में काम करने की प्रेरणा मिलती है बताया गया । अपने अध्यक्ष भाषण उद्बोधन में संस्था प्राचार्य डॉक्टर एसपी अवस्थी द्वारा सभी एनएसएस के स्वयंसेवकों को जीवन में नैतिकता के मूल्यों को लागू करने पर जोर दिया संस्था अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र-छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक बनाए रखने पर बल दिया सभी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन श्री प्रमोद कुमार झा सहायक आचार्य वाणिज्य की देखरेख में किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार झा, रिचा शर्मा, भरत शर्मा, सूरज शर्मा ,मधुबन सिंह, अनूप शर्मा, चित्रा श्रीवास्तव, हुकम सिंह त्यागी, पुष्प कांत शर्मा ,निकिता दुबे, अभिषेक शर्मा, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply