वन डे ऑनलाइन लेक्चर का हुआ आयोजन।
धौलपुर । कमला महाविद्यालय में एक दिवसीय ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. शाहनवाज खान प्रोफेसर और प्रमुख,रसायन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान विभाग, लक्ष्मीपति विश्वविद्यालय जयपुर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता पर अपना व्याखान दिया ।जिसमें महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी।।इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डा. आर आर एल शर्मा,प्राचार्य डॉ पी एस तिवारी,ओपी उपाध्याय,अर्चना शर्मा,अभयवीर,गौरी दीक्षित, वैभव सोनी,सुमन राना,रामकुमार गुर्जर,शिवानी गोयल, पल्लवी शर्मा,नीरज बाबू,विष्णु,मंजू तिवारी, नीतू तिवारी,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग के अध्यक्ष डा. केके उपाध्याय ने किया ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply