विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
धौलपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों हेतु आकस्मिक बैठक जिला कलेक्ट्रट सभागार में आहूत की गई। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने योजना वाईज तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को यात्रा के सफल क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान लगाये जाने वाले शिविरों में 57 प्रकार की योजनाओं पर ध्यान दिया जावे और इन योजनाओं से वंचितों को शिविरों के दौरान योजना से जोडा जावे।उन्होंने विभाग वाईज योजनाओं की प्रदायगी की तैयारियों की स्थिति से रूबरू होते हुए कहा कि अधिकारी इन योजनाओं से जागरूक रहें और अपने अधीनस्थ अधिकारी कार्मिकों को जागरूक करें, जिससे अधिकाधिक नये लोगों को योजना से लाभान्वित कराने में हम शिविरों के दौरान सफल हो पायें। उन्होंने कहा कि यात्रा दौरान शिविरों की ऑनलाईन रिपोर्टिंग तरीके से समयबद्ध हो जिससे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हमारे जिले की रैंकिंग मजबूत हो सके।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply