शहर सुंदर एवं स्वच्छ बने इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से भागीदारी निभानी चाहिए- खुशबू सिंह
अपनी पायल का घुंघरू बनालो मुझे…शरद महोत्सव में श्री धाम वृंदावन बरसाना में कलाकारों ने भजनों की दी प्रस्तुतियां
धौलपुर । नगर परिषद धौलपुर द्वारा आयोजित शरद महोत्सव 2023 में श्री धाम वृंदावन बरसाना पूर्णिमा जी (पूनम दीदी ) का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्णिमा जी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुतियां देकर समूचा पांडाल को भक्तिमय कर दिया। श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह जबकि विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर राम अवतार अग्रवाल एवं स्माजसेविका राधा सिंघल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व सभापति खुशबू सिंह एवं आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने पूर्णिमा जी (पूनम दीदी ) व उनकी टीम और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व अथितियोंं का मेला प्रभारी कुलदीप सिंह, रंगमंच प्रभारी मोहित शर्मा, होतम सिंह, राकेश राना एवं नसीम खान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि नगर परिषद की कोशिश यह है कि सभी वर्गों को देखते हुए कार्यक्रम रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के साथ साथ भक्ति के भी कार्यक्रम रखे गए जिससे लोगों में आस्था बनी रहे। सभापति सिंह ने कहा कि शहर सुंदर एवं स्वच्छ बने इसके लिए हम सभी को सामूहिक रूप से भागीदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद किंगपाल सिंह राजोरिया ने कहा कि इस वर्ष नगर परिषद द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम रखे गए हैं जो एक अच्छी पहल है, और आगे भी नगर परिषद इससे और अच्छे कार्यक्रम आयोजित करवाए। मैं शहर वासियों से अपील करता हूं कि शहर के विकास एवं साफ सुंदर रखने में परिषद का सहयोग करें।
इसके बाद पूर्णिमा जी (पूनम दीदी ) ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें दीदी ने …अपनी पायल का घुंघरू बनालो मुझे…। जिसे सुनकर समूचा पांडाल झूमने को मजबूर हो गया। पूर्णिमा जी (पूनम दीदी ) ने .. मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा..वो आता होगा. वो आता होगा…। सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में….। लाडली श्याम जू रखलो बरसाने में…। मेरे बांके बिहारी पिया चुरा दिल मेरा लिया….। मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे..। बजाओ राधा राम की ताली…जिसे सुनकर श्रोतागण नृत्य करने लगे और पांडाल में दर्शकों ने बांके बिहारी, रामचंद्र भगवान के जयकारे लगाए। एक से बढ़कर एक भजनों पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर पार्षदगण, मेला प्रभारी कुलदीप सिंह, रंगमंच प्रभारी मोहित शर्मा राकेश राना, होतम सिंह, नसीम खान सहित श्रोता मौजूद रहे।
ये रहे परिणाम*
दोपहर में आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता के ये रहे परिणाम जूनियर बालिका वर्ग में रोशनी,अनुराधा,अंजली, निराशा, शिवानी, कविता, स्नेहा और नेहा प्रथम रही। न्यू रॉयल पब्लिक स्कूल की वैष्णवी, जाहन्वी, निशा, श्रेया, पल्लवी, अनुष्का, सायमीन और सिद्धी द्वितीय रहीं।
प्रतियोगिता निर्णायक के रूप में अनिल मिश्रा, अजय बघेल, मोहम्मद जाकिर हुसैन, सौरभ गुर्जर, रश्मि राव, सुष्मिता मिश्रा, पूजा नरसल, नवीन चौधरी, रेणुका चौधरी, कुलदीप व रामेश्वर शर्मा आदि रहे। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट व अनिल मिश्रा ने किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply