मातृभाषा हमारे जीवन का सबसे अहम पहलू – यूजीसी छात्र राजदूत लव सिंह राठौड़
राजाखेड़ा।भारतीय भाषा समिति,दिल्ली विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद,शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय भाषाऐं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 पर संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें राजाखेड़ा के छात्र लव सिंह राठौड़ ने यूजीसी स्टूडेंट एम्बेसडर (नेफ सारथी) के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र लव सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपनी मातृभाषा का ज्ञान होना सबसे जरूरी है।मातृभाषा हमारे जीवन का सबसे अहम पहलू है।हमारे जीवन में भाषा के ज्ञान की मुख्य शुरुआत मातृभाषा के द्वारा होती है।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अतुल कोठरी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव, विशिष्ट अतिथि प्रो. रविप्रकाश टेकचंदाणी राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निदेशक एवं डॉ.विकाश गुप्ता कुलसचिव, दिल्ली विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो निरंजन कुमार अध्यक्ष,भारतीय भाषा समिति,दिल्ली विश्वविद्यालय,डीन ऑफ प्लानिंग एवं प्रो.प्रकाश सिंह दक्षिणी परिसर दिल्ली विश्वविद्यालय निदेशक तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने की।कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रबुद्ध वरिष्ठ विद्वान् एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रोफ़ेसर,अन्य छात्रों ने भी भाग लिया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply