कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का मनाया जन्मदिन
धौलपुर। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस की सर्वमान्य नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोनिया गांधी के 77 जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी त्याग और बलिदान मिसाल हैं उनके त्याग और बलिदान को सारा विश्व जानता है उन्होंने देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री पद को त्याग कर निस्वार्थ भावना कर कार्य करती रही उन्होंने अपने जीवन में कोई लाभ का पद ग्रहण नहीं किया और एक स्वच्छ छवि की मिसाल पेश करते हुए सारा जीवन देश हित में लगाया। प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रवींद्र कुमार मौर्य ने कहा कि सोनिया गांधी ज ने राष्ट्रीय सलाहकार समिति एवं यूपीए अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्रामीण योजना और सूचना का अधिकार अधिनियम को कानून बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस दौरान सुल्तान सिंह, सुरेंद्र सिंह ,शालिग्राम इमरान खान, इकबाल, गिरिराज सिंह ,राजन देवी, शीतल देवी, अतर सिंह, उदयराज, शिव सिंह भास्कर ,गुड्डू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply