नाना जी देशमुख जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
बसईनवाब। एबीवीपी की गति विधि स्टूडेंट फॉर सेवा की और से बसई नबाव इकाई के द्वारा नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर 11 से 18 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय बसई नवाब में भाषण प्रतियोगिता का आयोजित किया गया ।जिसमें नगर मंत्री राहुल कुमार ने बताया कि नानाजी देशमुख ने अपना जीवन देश के गांवों और जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख के त्याग और सेवा की भावना हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। महाविद्यालय इकाई कला मंच संयोजक काजल ने बताया की एसएफएस आयाम के तहत विधार्थियो को उनके व्यक्तित्व विकास के लिए मंच उपलब्ध कराना है, जिससे कि वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। और युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने इतिहास को जरूर पढ़ना चाहिए, तभी वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राघवेंद्र त्यागी, द्वितीय स्थान पर दिव्या कुमारी, तृतीय स्थान पर शिवानी को सम्मानित किया गया l इस दौरान अजय गोस्वामी, अजय कुशवाह, आर्यन पाठक, हर्ष शर्मा,पवन राज, रजत शर्मा, विवेक परमार, योगेश कुशवाह, अमित कुमार, काजल शर्मा, राधा कुमारी, प्राची कुमारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply