DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मौरोली में जनसुनवाई

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मौरोली में जनसुनवाई

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मौरोली में जनसुनवाई

धौलपुर। माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत मौरोली की जनसुनवाई में भाग लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। ग्राम पंचायत मौरोली के परिवादी रामबृज सिंह ने ग्राम पापले का पुरा जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डलवाने वहीं परिवादी धर्मेन्द्र सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौरोली के प्रधानाचार्य की शिकायत पर उन्होंने विद्यालय में एसई जेवीवीएनएल को नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये। मौरोली ग्राम वासियों के पीडब्ल्यूडी की सडक का चंबल नदी के कारण कटाव की समस्या पर अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यो के कारण क्षतिग्रस्त होन वाली सडकों की ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराये जाने के निर्देश एसई पीएचईडी को दिये। उन्होेंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अन्नपूर्णा फूड पैकेट की नियमित सैंपलिंग कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम मौरोली से पापले का पुरा के रास्ते पर अत्यधिक झाडियों के कारण अवरूद्ध मार्ग को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *