पशु पालन विभाग के कर्मचारियों को मिली पदनाम परिवर्तन की सौगात
धौलपुर। पशुपालन विभाग में कर्मचारियों के द्वारा पदनाम परिवर्तन की मांग कई सालो से की जा रही थी। आखिर राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने कर्मचारियों को पदनाम परिवर्तन की सौगात दे ही दी।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ एकीकृत धौलपुर के जिला महामंत्री योगेश पाण्डे ने बताया की सरकार ने पशुधन सहायक का पद नाम पशुधन निरीक्षक और पशु चिकत्सा सहायक का पद नाम पशुधन प्रसार अधिकारी और सहायक सूचना अधिकारी का पदनाम वरिष्ठ पशु धन अधिकारी तथा एक नया पद मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी सृजित किया है जिसे कर्मचारियों को पदोन्नति के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।
पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया की पदनाम बदलने की सौगात देकर पशुपालन कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इससे कर्मचारी और अधिक ऊर्जा के साथ सरकार के द्वारा दिए गए कार्यों करेंगे। पशु धन प्रसार अधिकारी राजेश गोयल ने कहा की सरकार ने हमारी मांग मानी है अब हमारा कर्तव्य है की हम सभी कामों को दुगनी ऊर्जा से करें।तथा कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवम एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिला कर एक साथ होली दिवाली मानने जैसा जश्न कर सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया तथा साथ ही कुछ और बची हुई मांगों के लिए महामंत्री योगेश पाण्डेय ने सरकार को पत्र मेल कर जल्दी ही खेमराज कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने और पशु धन निरीक्षक का प्रारंभिक ग्रेड बढाने की मांग भी की।इस अवसर पशु धन निरीक्षक होमेस्वर, कप्तान, महेश लोधा, देवेंद्र शाक्य,हेमंत परमार , दुर्गेश यादव, दिनेश गुर्जर रामप्रकाश, राजवीर, राजेश ऊंडेरिया, लोकेश जिरोलिया और पशु धन प्रसार अधिकारी राजेश गोयल, योगेश पाण्डेय, रामदयाल पाठक, हरीश गोयल, घनश्याम शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply