एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
धौलपुर। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर तथा जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल के आदेश की पालना में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय बालिका उमावि धौलपुर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य एवं संयोजक अर्चना मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में 18 बिधार्थी विभिन्न वर्ग में विजेता रहे। प्रतियोगिता प्रभारी उपमा शर्मा एवं भगवान सिंह मीना ने बताया कि कक्षा 5 से 8 मिडिल स्तर पर निबंध हिंदी माध्यम में एन्जेल त्यागी प्रथम एवं प्रतीक्षा द्वितीय रही। इसी वर्ग में अंग्रेजी माध्यम अनुष्का गर्ग प्रथम रही।कक्षा 9 से 12 उच्च माध्यमिक स्तर पर हिंदी निबंध में तनिष्का शर्मा प्रथम, सनी द्वितीय रहे, अंग्रेजी माध्यम में ध्रुव परमार प्रथम व सानिया द्वितीय रही। वाद-विवाद में मिडिल स्तर हिंदी माध्यम में शैलेन्द्र प्रथम, नीतेश मथुरिया द्वितीय, अंग्रेजी माध्यम शुभी प्रथम व निशा दूसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 में हिंदी माध्यम में नम्रता प्रथम रही। अंग्रेजी माध्यम में निशा प्रथम व आशीष दूसरे स्थान पर रहे। देशभक्ति एकल गायन में कक्षा 5 से 8 वर्ग में रागिनी प्रथम व भावना द्वितीय रही। कक्षा 9 से 12 वर्ग में अंजू मीना प्रथम व परी शर्मा दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता आयोजक एवं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा रहे। निर्णायक मंडल में मुक्ता शर्मा, राजकुमारी गुप्ता,मंजू जादौन,
राधा गर्ग,नीतू अग्रवाल,शालिनी श्रीवास्तव,वीर सिंह टांक,शैलेन्द्र दीक्षित,बबिता गर्ग,ममता दीक्षित,रेखा शर्मा, बिजेन्द्र सिंह किरार,सुचेता शर्मा,समारोह में जिलेभर के विभिन्न ब्लॉक से आये अन्य शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply