राज्यस्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 1से 3 अक्टूबर तक जयपुर में
धौलपुर।राजस्थान युवा महोत्सव धौलपुर के जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया कि राज्यस्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 1,2 व 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के जिला युवा महोत्सव में सभी जिला स्तरीय युवा महोसत्व के प्रथम, द्वितीय ,एवं तृतीय विजेता प्रतिभागियों एवं अन्य भाग लेने बाले प्रतिभागियों को भाग लेना है। जिला समन्वयक तिवारी ने बताया कि सभी प्रतिभागी अपना जनाधार/आधार कार्ड, पंजीयन , तीनपास पोर्ट साइज फ़ोटो लेकर कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर में 29 सितम्बर 11 बजे से उपस्थित होकर अपनी सहमति आवश्यक रूप से दें ताकि नियत समय पर प्रतिभागियों के आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकें इसके लिए सभी ब्लॉक के सी.बी.ई.ओ सूचित करने का श्रम करें एवं सी.डी.ई.ओ. धौलपुर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय से सम्पर्क कर अपने समस्त दस्तावेज उन्हें जमा करवा दें।राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु एक महिला एवं एक पुरुष कर्मचारी भी शिक्षा विभाग के द्वारा जयपुर टीम के साथ भेजा जा रहा है ।जिला समन्वयक पंकज तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सीताराम लाम्बा मौजूद रहेगें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply