DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी का धौलपुर दौरा

आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी का धौलपुर दौरा

आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी का धौलपुर दौरा

धौलपुर। आम आदमी पार्टी के संभागीय प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा विंग शिवराम महला का धौलपुर आगमन हुआ। जिसमें जिले की चारों विधानसभाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ सिटी कार्यालय पर संवाद एवं विधानसभा के चुनाव संबंधी रणनीति और प्रत्याशियों का फीडबैक जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारूकी से लिया गया। संवाद में फारूकी ने बताया कि सभी विधानसभाओं में केजरीवाल द्वारा राजस्थान के लिए दिए गए गारंटी कार्ड को गांव-गांव ढाणी- ढाणी डोर टू डोर पहुंचा जा रहा है । पार्टी मजबूती के साथ संपूर्ण राजस्थान और धौलपुर में भी चुनाव लड़ेगी और परंपरागत पार्टियों को जिन्होंने राजस्थान को खोखला किया है उखाड़ फेंकेगी!लोग आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है । इस दौरान सोमबीर तोमर ,कुसुम सक्सेना, रेखा चौधरी, आरती, डॉ. अमर सिंह कुशवाह ,आकाश सिंह राणा अंकित मथुरिया नबील फारूकी अमजद खान, निशांत माहौर ,राहुल ,नरेंद्र गर्ग ,अनूप शर्मा ,बदन सिंह शिव सिंह ,सिद्धू बाबा ,राजवेग मिर्जा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।