DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

महाविद्यालय के स्टॉफ व विद्यार्थियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया समझाई

महाविद्यालय के स्टॉफ व विद्यार्थियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया समझाई

महाविद्यालय के स्टॉफ व विद्यार्थियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया समझाई

धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के ध्येय अनुसार निर्वाचन विभाग राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय, धौलपुर में इन दिनों मतदाताओं के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ई.एल.सी. एन.एस.एस. एन.सी.सी. व स्काउट विंग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में भारत निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशन में एक ईवीएम वीवीपैट का मतदाता जागरूकता और हेड ऑन ट्रेनिंग की कार्यशाला आयोजित की गई। इस विशेष कार्यशाला में उपनिर्वाचन अधिकारी कार्यालय से आई हुई टीम के हरिओम शर्मा (गिरदावर),महावीर सिंह व सोनू परमार के द्वारा नये युवा मतदाताओं सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान प्रक्रिया, इसकी कार्य प्रणाली, मत देने की विधि, वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई तथा स्वीप टीम ने युवा मतदाताओं से जैमी मतदान भी कराया। जिस पर युवा मतदाताओं ने उत्सुकता से मत देने की प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. अंजुल सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये अपने वोट की महत्ता को समझाते हुये कहा कि आपका एक वोट भी सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकता है।
ई.एल.सी. प्रभारी विनोद कुमार गर्ग ने युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुये कहा कि अच्छी सरकार चुनने के लिये हम सभी को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। हर मतदाता का मत अमूल्य है।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें वंदना मुदगल, बी.एस.सी. प्रथम वर्ष एवं हर्षिता व मनी शर्मा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, मदन कुशवाह, बी.एस.सी. प्रथम वर्ष हिमानी उपाध्याय, बी.ए. तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं रूचि सिसौदिया, बी.ए. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. अंजुल सिंह, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज मिश्रा, सोनम सहित महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *