कॉलोनियों में जलभराव डीएम को संभागीय आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर। शहर में कॉलोनियों में जलभराव से शहरवासियों को इससे निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है। कई बार अधिकारियो के पास जाकर गुहार लगा चुके है। लेकिन कोई समस्या का समाधान करने की आस नहीं देता है। जिसके बाद जिला कलक्टर को संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। जिला कलक्ट्रेट में आनंद नगर कॉलोनी , शिवनगर कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों के लोगों ने पहुंचकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल से मांग की जिसमें बताया कि दो हफ्ते से अधिक समय से कॉलोनी में पानी भरा है। जिससे आने जाने मैं बहुत परेशानी हो रही है, स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, छोटे छोटे बच्चे अपने सपनो का बोझ अपने कंधो पर लाद कर विद्यालय को घुटने घुटने पानी मैं जाते है । वहीं शाम होते ही मच्छरों का प्रकोप आना शुरू हो जाता है। जिसको लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन उसमें बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
कॉलोनियों के लोगों ने बताया कि ये अव्यवस्था, सरकार और सरकारी विभाग के भष्टाचार की परते खोल रहा है, प्रशासन से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा ,नीव भी कमजोर हो गई है। लेकिन उसके बाद भी सुनवाई नहीं।इस दौरान ज्ञापन देने वाले महावीर प्रसाद, अशोक कुमार, जगदीश प्रसाद, गिर्राज धाकरे, विकास सिंह, संदीप परमार, सत्यमान परमार ,हरिप्रसाद, आकाश जयसवाल, रामकुमार धाकरे, राजकिशोर, गिरीश शर्मा , बंगाली कुशवाह, पवन चाहर सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन सौंपा।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply