DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

घर एवं गांव को स्वच्छ और रखना हम सब की जिम्मेदारी

घर एवं गांव को स्वच्छ और रखना हम सब की जिम्मेदारी

घर एवं गांव को स्वच्छ और रखना हम सब की जिम्मेदारी

राजाखेड़ा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत राजाखेड़ा ब्लॉक में ग्राम पंचायत खेरली विद्यालय में स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि के 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत जिलेभर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी संदर्भ में ग्राम खेरली के विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि अपने घर एवं गांव को स्वच्छ और निर्मल रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है तभी हम सुंदर स्वच्छ निर्मल एवं आदर्श गांव बना सकेंगे एवं बीमारियों से बच सकेंगे इसीलिए हम स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।जिला कलेक्टर की मंशा है कि जिलेवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने आसपास साफ सफाई रखने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं स्वच्छता शपथ ले तथा अपने घर के आसपास गांव एवं शहर को को साफ सुथरा रखने में सामूहिक रूप से अपनी महंती भूमिका निभाकर अपने जिले और राज्य को स्वच्छ निर्मल और आदर्श बनाने में सहयोग प्रदान करें ।इस अवसर पर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर महेश दुबे, संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, शिव सिंह, केशव देव ,एवं भारी संख्या में स्कूली ,छात्र-छात्राएं ,शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *