DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जनसुनवाई कर दिब्यांगो को बांटे उपकरण

जनसुनवाई कर दिब्यांगो को बांटे उपकरण

जनसुनवाई कर दिब्यांगो को बांटे उपकरण

राजाखेड़ा।(रिपोर्ट-कुश राठौर ) राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से अधिवक्ता उमाशंकर शर्मा राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्य मंत्री दर्जा) के द्वारा मिशन तहसील 392 के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा में जनसुनवाई एवं विशेष योगी जनों को सहायक अंग उपकरण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा और विशिष्ठ अतिथि राहुल शर्मा,राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी देवीसिंह और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में आए पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत और सत्कार किया।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बबीता जाटव पुत्री भगवान सिंह निवासी राजाखेड़ा को 50,000 रूपए का अनुदान, दो लाभार्थियों को पालनहार योजना लाभ दिया गया,और सहायक अंग उपकरण के अन्तर्गत चार विशेष योग्यजनों को स्कूटी, 3 को ट्राई साइकिल,दो को कान सुनने वाला यंत्र श्याम सुन्दर कश्यप सहित 3 को चलने में सहायक बैशाखी, एक को ब्लाइंड स्टिक का वितरण किया।इस दौरान उमाशंकर शर्मा ने कहा राजस्थान सरकार का लक्ष्य विशेष योग्य जनों उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर जन कल्याणकारी योजनाओं से सीधे लवांवित करवाना है।कार्यक्रम का संचालन आचार्य राकेश कुमार ने किया। इस दौरान उम्मेद सिंह नायब तहसीलदार,
विश्वदेव पांडेय सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग,चरण सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,रामनरेश ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी,प्रधानाचार्य राजेश कुमार,नगरपालिका उपाध्यक्ष नाहरसिंह आदि प्रशासनिक अधिकारियों सहित पार्षद राजेंद्र राठौर,पवन जादौन,मोहन,मिलन ठाकुर, गिरवर,आदि मौजूद रहे।

जनसुनवाई कर दिब्यांगो को बांटे उपकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *