DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुख्य सचिव ने की आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा ‘संकल्प सप्ताह’ के आयोजन को लेकर दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने की आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा ‘संकल्प सप्ताह’ के आयोजन को लेकर दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने की आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा ‘संकल्प सप्ताह’ के आयोजन को लेकर दिए निर्देश

धौलपुर।मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्मिलित ब्लॉको में ‘सबकी आकांक्षाएं सबका विकास’ की थीम पर संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ के अन्तर्गत राज्य के सभी 27 आशान्वित ब्लॉक में दिवस वार स्वास्थ्य मेला, पोषण मेला, स्वच्छता शिविर, कृषि महोत्सव, शिक्षा एक संकल्प, समृद्धि दिवस और समावेश समारोह का आयोजन कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित किया जाए।श्रीमती शर्मा शुक्रवार को शासन सचिवालय में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के संबंध में आयोजित आयोजना विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि 30 सितम्बर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोनयन कर नीति आयोग को सूचना उपलब्ध करवायी जाएं। उल्लेखनीय है कि संकल्प सप्ताह के शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्य के आशान्वित ब्लॉको से 54 ब्लॉक स्तरीय प्रतिभागी, 135 ग्राम स्तरीय एवं 6 जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।मुख्य सचिव ने बैठक में जिला कलक्टर्स को 25 सितम्बर तक ब्लॉक डवलपमेंट प्लान तैयार करने एवं इस कार्यक्रम की जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को बेसलाइन डेटा के वेलीडेशन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिलों के पीएमएफएस अकाउंट के मैंपिंग एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण की समीक्षा भी की।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आशान्वित जिला कार्यक्रम की तर्ज पर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत देश के 500 ब्लॉकों का चयन किया गया है। इसमें राजस्थान के 27 ब्लॉक शामिल है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व सम्बद्ध सेवाएं, जल संसाधन, सामाजिक विकास तथा बुनियादी ढांचा के बिन्दुओं पर 39 संकेतकों के आधार पर प्रगति का आंकलन किया जाता है। वीसी के दौरान जिला स्तर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *