DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रादर्श प्रतियोगिता एवं सीनियर वर्ग की सेमिनार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रादर्श प्रतियोगिता एवं सीनियर वर्ग की सेमिनार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रादर्श प्रतियोगिता एवं सीनियर वर्ग की सेमिनार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बाडी। जिला स्तरीय विज्ञान मेला किला बाड़ी धौलपुर में आयोजित द्वितीय दिवस तक जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रादर्श प्रतियोगिताओं के साथ सीनियर वर्ग की सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेला आयोजक एवं प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने बताया कि एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा विज्ञान संबंधी प्रादर्श के विषय और उप विषय के साथ सेमिनार का विषय निर्धारण किया जाता है और राज्य स्तरीय प्रदर्शन के चयन पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर केवल प्रादर्श की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। अतः विद्यार्थियों का फोकस आदर्श प्रतियोगिता में भाग लेना रहा है। सिकरवार ने बताया कि प्रादर्श में विभिन्न प्रतिभागियों के मूल्यांकन हेतु निर्णय व्यवस्था निष्पक्ष एवं पारदर्शी सुनिश्चित करने हेतु निर्णायक कमेटी को मूल्यांकन संबंधी निर्देश दिए गए। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित प्रादर्शों को प्राथमिकता देते हुए सृजनात्मकता ,मौलिकता, वैज्ञानिकता एवं गणित के नवाचार, वैज्ञानिक सोच एवं समाज के लिए उपयोगी प्रादर्श को वरीयता देने के निर्देश निर्णायक प्रधानाचार्यो एवं उप प्राचार्य की टीम को दिया गया।
सिकरवार ने सर्वाधिक विद्यार्थियों के सहभागिता वाली प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने एवं अन्य विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित करने हेतु इसे खुले सत्र के रूप में बाड़ी स्कूल में मेला प्रभारी मनीष पचौरी, दिलीप शर्मा एवं प्रीति परमार द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें बाड़ी सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने दर्शक एवं श्रोता के रूप में क्विज का आनंद लिया। सेमिनार प्रतियोगिता के बारे में मेला सहयोगियों को सेमिनार के प्रतिवेदन एवं समग्र कार्य, शोध सारांश प्रस्तुतीकरण, विषय में संगतता, सहायक सामग्री, तर्कसंगतता और निर्णायक टीम द्वारा किए गए प्रश्न उत्तरों के आधार पर सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में हरिओम बंसल प्रधानाचार्य, अखिलेश श्रीवास्तव, उमेश शर्मा, रमन परमार, राजेश चाहर,बालमुकुंद बंसल,अश्वनी भारद्वाज, जगदीश पहाड़िया, जगन्नाथ मीणा, दीपक शिवहरे, राजेश उपाध्याय और अनिल शर्मा ने प्रतिभागियों का निष्पक्ष मूल्यांकन करने में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *