DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

दंडवत यात्रा कर रहे संत राजगिरी महाराज का सर्व समाज के लोगों ने किया स्वागत सम्मान

दंडवत यात्रा कर रहे संत राजगिरी महाराज का सर्व समाज के लोगों ने किया स्वागत सम्मान

दंडवत यात्रा कर रहे संत राजगिरी महाराज का सर्व समाज के लोगों ने किया स्वागत सम्मान

धौलपुर । करौली राजस्थान के संत राजगिरी महाराज गंगोत्री से रामेश्वरम की 3200 किलोमीटर की कनक दंडवत यात्रा कर रहे जिन्हें आज कनक दंडवत करते हुए 5 महीने से ज्यादा समय हो गया । संत राजगिरी महाराज ने गंगोत्री से 14 अप्रैल को कनक दंडवत यात्रा का प्रारंभ किया था इनका जन्म भूमि युपी के आगरा की तहसील फतेहाबाद के गांव झुमका रायपुरा है । और आश्रम जिला करौली के गांव गुढला मैं स्थित है।जिनका मुख्य उद्देश्य सनातन की अलख जागृत करने का उद्देश्य है।आपको बता दें संत राज गिरी महाराज ने पांच
समाधि ले चुके हैं। पहली समाधि शिवपुरी और चार बर समाधि जिला करौली के गुडला गांव में ली है।और एक वर्ष अग्नि के समझ बैठकर तप किया है। महाराज जी को तपस्वी बाबा के नाम से भी जाना जाता है।जिनका आज धौलपुर आगमन पर दुर्गा कॉलोनी में भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर युवा नेता प्रिंस हुंडावाल,महेन्द्र सिंह गुर्जर,रामनाथ सिंह फोजी, विशाल सिंह बैसला ,नरेश , युवा गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष संजय कसाना, लक्ष्मण सिंह, शिवा गुर्जर, शेशराम बैंसला, मनोज चौधरी,मनवीर कसाना, थान सिंह, भानू कांधिल, लल्लू कसाना, मोहन बैंसला, चिरमोर सिंह, रामनिवास पटेल, रिंकू कसाना सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *