ए .वी .एम.कॉन्वेंट में मनाया गया हिंदी दिवस
धौलपुर।हिंदी भाषा हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है । उस भाषा को सम्मान देने के लिए तथा उसके महत्व को बताने के लिए एवीएम कॉन्वेंट स्कूल में 14 सितंबर को एक विशेष हिंदी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने संपूर्ण प्रार्थना सभा का आयोजन अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में ही किया। तत्पश्चात हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा 9 की छात्रा अमृता तिवारी द्वारा किया गया।कक्षा 8 से 11वीं तक के विद्यार्थियों में कवयित्री के रूप में जिगिषा , तेजस्विनी ,नम्रता,ख्याति ,मानकी, कनुप्रिया ,मधु ,लकी, अलवीरा एवं कवि के रूप में आदर्श, सुशांत ,अदि्वतीय द्वारा की गई अलग-अलग रस की वर्षा से श्रोतागण झूम उठे। कार्यक्रम में शिक्षाविद वी. के. त्यागी एवं प्राचार्या अनीता त्यागी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा को जो प्रेम व सम्मान आपने दिया है उसे बनाए रखें । इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो निश्चित रूप से एक दिन हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा अवश्य प्राप्त होगा । साथ ही हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हम सभी निरंतर प्रयासरत रहेंगे ।जिसके लिए हम सभी को और अधिक प्रयास करने होंगे और अपने व्यवहार में हिंदी भाषा के शुद्ध रूप का प्रचार-प्रसार करने के लिए मानक हिंदी के प्रयोग पर एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने में सहयोग प्रदान करने पर बल दिया।अंत में शिक्षाविद् द्वारा कविता पाठ कर कार्यक्रम में उपस्थित श्रोतागण को रस के सागर में डुबो दिया साथ ही प्राचार्या महोदया ने भी हरिवंश राय जी की कविता ‘अड़े रहो – अड़े रहो’ गाकर विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति अड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान कार्यक्रम मे शिक्षाविद वी .के. त्यागी ,प्रशासनिक अधिकारी प्रिया त्यागी, प्राचार्या अनीता त्यागी ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply