स्वीप गतिविधियों के संबंध में मतदाता जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन
ग्रामीणों ने शत प्रतिशत मतदान करने एवं कुरीतियों व नशामुक्ति की ली शपथ
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिलेभर में चल रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन खानपुर मीना गांव बाड़ी में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के शत प्रतिशत मतदान के संदेश को चौपाल में बुजुर्गों,महिलाओं एवं युवाओं को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के बारे में जागरूकता प्रदान की। मतदान में भागीदारी से ही मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है जो सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है । विधानसभा चुनाव को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने के बारे में जिला निर्वाचन विभाग स्वीप प्रकोष्ठ टीम के सदस्य भगवान सिंह मीना ने बुजुर्गों,महिलाओं एवं युवा मतदाताओं को मतदान का महत्त्व समझाकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
कुरीतियों एवं नशामुक्ति के संबंध में दी जानकारी-
कुरीतियों एवं नशामुक्ति के संबंध में सेवा निवृत्त शिक्षाविद बच्चू सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस भयावह जंजाल से बचने के लिए कुरीतियों एवं नशामुक्ति के संबंध में जागरूकता पैदा करने हेतु आगे आना चाहिए और नशा आदि से बचने का प्रयास करते हुए अन्य को भी जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली और मैं भारत हूँ भारत है मुझसे गायन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। थानाधिकारी विजय सिंह छोंकर ने ग्रामीणों,युवाओं को व्यसन एवं अन्य गलत कार्य में लिप्त व्यक्तियों को दूर रहने की नसीहत दी। सरपंच खानपुर मीणा राजेश कुमार मीना ने भी ग्रामीणों को संबोधित कर समस्याओं का निराकरण मिलजुलकर करने का आवाह्न किया। इस अवसर पर बबलू,गौतम, गुमान सिंह मीणा,हरवेंद्र,
सत्यप्रकाश, जय लाल,किशन सिंह,शंकर सिंह,
सुरेश,अजमल खान सहित अन्य ग्रामीणजन महिला ,पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply