अमित मंगल बने किराना एवं खंडसारी व्यापार मंडल बाड़ी के अध्यक्ष
बाड़ी।व्यापार मंडल बाड़ी का वार्षिक अधिवेशन भूतेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूर्व अध्यक्ष गोपाल दास गोयल की अध्यक्षता में हुआ।जिसमें अमित मंगल को किराना एवं खंडसारी व्यापार मंडल का निर्वाचित अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। अधिवेशन में वार्षिक आम सभा का प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गर्ग ने पढ़कर सुनाया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। इसके बाद व्यापार मंडल का वार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र के सानिध्य में आयोजित किया गया। चुनाव में साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मदन मोहन जपावली , महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, मंत्री रोहित मंगल, कोषाध्यक्ष राकेश मंगल, संगठन मंत्री मुकेश कुमार बंसल, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार गोयल, सूचना मंत्री रवि कुमार गर्ग, अमित कुमार , पंकज गर्ग निरंजन, मंगल देवेंद्र बंसल को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री योगेश बंसल द्वारा किया गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply