DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर के सभा कक्ष में समस्त हितधारकों के साथ गहन परामर्श बैठक आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर के सभा कक्ष में समस्त हितधारकों के साथ गहन परामर्श बैठक आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर के सभा कक्ष में समस्त हितधारकों के साथ गहन परामर्श बैठक आयोजित

धौलपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार विकसित राजस्थान 2030 की संकल्पना पर महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर द्वारा उपनिदेशक कार्यालय के सभा कक्ष में आज समस्त हितधारकों के साथ गहन परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश कुमार गर्ग ने विजन 2030 पर पीपीटी के माध्यम से उद्देश्य,प्रस्तावित कार्ययोजना एवं प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के विकास की महत्वपूर्ण संस्था है। हर बच्चा अपने जीवन की सबसे अच्छी शुरुआत करें शारीरिक मानसिक भावनात्मक एवं सामाजिक विकास हो परिवार एवं समुदाय की उसके लिए वातावरण तैयार करने में सक्रिय भागीदारी हो यह विजन बच्चों के समग्र विकास शिक्षा कुपोषण मुक्ति एवं सशक्तिकरण के लिए आधार बनाने पर आधारित है।इसके साथ ही उन्होंने हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये।इस अवसर पर उपस्थित हितधारको स्वयंसेवी संगठन प्रतिनिधि, सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, संविदा कार्मिक ने कार्यालयों में रिक्त पदों को भरे जाने,सभी कार्मिकों के नियमित प्रशिक्षण,पेपरलेस आंगनबाड़ी, आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित सुदृढ़ीकरण,बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्थानीय उत्पाद आधारित विविधतापूर्ण पोषाहार उपलब्ध कराने ,पूर्व शाला शिक्षा का सुदृढ़ीकरण,स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने,महिला पर्यवेक्षक का सेक्टर स्तर पर कार्यालय,वाहन व सूचना तकनीकी गेजेट की उपलब्धता, कार्यकर्ता,सहायिका का स्थायीकरण,मानदेय वृद्धि,सेवा निवृति पर स्थायी फंड देने,पेंशन अन्य परिलाभ देने,गैर आईसीडीएस कार्यों में न लगाने,लेखा संवर्ग के पद भरने,मंत्रालयिक कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने,कार्यालयों को और अधिक पब्लिक फ्रेंडली बनाने,संविदा कर्मियों को एजेंसी के बजाय सीधे नियुक्ति इत्यादि सुझाव दिए।विभाग के सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य ने सबका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सीडीपीओ राजाखेड़ा अविनेश कुमार,सीडीपीओ बाड़ी अर्पित श्रीवास्तव,सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय गुप्ता,कनिष्ठ सहायक अंकुर शर्मा,दिनेश कुशवाह,लोकेश कुशवाह,महिला पर्यवेक्षक सरस्वती,डीपीसी धर्मेंद्र कुशवाह,मनोज कुमार,नरगिस बानो,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता बंसल,वंदना,मंजू,माधवी राणा,सहायिका अनिता,पिरामल से संतोष उपाध्याय,सूरज,कुंजी लाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *