राजस्थान मिशन 2030 के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी
15 सितम्बर तक नोडल विभाग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करेंः-जिला कलेक्टर
धौलपुर। जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने राजस्थान मिशन 2030 अभियान के सफल संचालन के संबंध मे राज्य सरकार के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है। उन्होने बताया कि प्रदेश की खुशहाली एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है, इस संबंध मे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना मे विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध मे शहर के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गाे के लोगो से सुझाव मांगे गये है।जिला कलेक्टर सोमवार को इस संबंध मे विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले राजस्थान मिशन 2030 की गतिविधियों के संबंध मे आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर सैक्टर एवं संबंधित विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जिला कलेक्टर ने बताया कि कृषि व उद्यानिकी,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पर्यटन, कौशल एवं रोजगार, वन एवं पर्यावरण, सूचना व प्रौद्योगिकी संचार एवं वित विभाग को नोडल विभाग बनाये जाकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए हितधारकों एवं आमजन के सुझाव लेना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे विभागों द्वारा परामर्श कार्य दस्तावेज तैयार करने हेतु जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम 15 सितम्बर 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 के संबंध मे आमजन,
अधिकारी व कर्मचारी अपने सुझाव, अपेक्षाऐं, विचार ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी दे सकते है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply