राजाखेड़ा के छात्र लव सिंह राठौर का दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजदूत के लिए चयन
धौलपुर।राजाखेड़ा के छात्र लव सिंह राठौर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत में उच्च शिक्षा के परिवर्तन के लिए छात्र राजदूत के रूप में चयन किया गया है। इस सूची के लिए 16 अगस्त 2023 को यूजीसी द्वारा जारी 484 उत्कृष्ट प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नामित किया गया है ।चयनित छात्रों को अपने संबंधित विश्वविद्यालयों में यूजीसी की विभिन्न योजनायों और एनईपी (नई शिक्षा नीति 2020) के सफल-सक्रिय संचालन और क्रियान्वहन के लिए नियुक्त किया गया है।जिसमे राजाखेड़ा के सपूत लव सिंह राठौर को भी चुना गया है छात्र लव राठौर के पिता रामज्ञान मूल रूप से कृषि कार्य करते है एवम माता ग्रहणी है वही लवसिंह राठौर के अध्यापकों ने बताया कि वह विद्यालय से ही उत्कृष्ट एवम प्रतिभाशाली छात्र था। छात्र की सफलता पर पिता को गर्व है एवम परिवार में खुशी का माहौल है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply