DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई हरित न्याय अभियान की शुरुआत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई हरित न्याय अभियान की शुरुआत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई हरित न्याय अभियान की शुरुआत

धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर द्वारा हरित न्याय अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें न्यू एडीआर परिसर धौलपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर सुनीता मीणा द्वारा बरगद व गुलैर के पौधे लगाये गये। इस अवसर पर सचिव सुनीता मीणा ने बताया गया कि सघन वृक्षारोपण अभियान जिले में 18 अगस्त 2023 से 17 नवंबर 2023 तक 3 माह तक चलाया जाएगा। सचिव मीणा ने बताया कि विकास के साथ दुनियाभर में पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। वन और जंगल नष्ट किये जा रहे हैं जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत ’’पर्यावरण संरक्षण’’ को व्यक्ति का मूल अधिकार माना गया है तथा संविधान के अनुच्छेद 51क में पर्यावरण संरक्षण को व्यक्ति का मूल कर्तव्य भी माना गया है और कहा गया है कि ’’भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करे और उनका संवर्धन करे तथा प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखे।’’ बरगद मैन शिक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा राजाखेड़ा में स्थित श्री राम आश्रम के अंदर 500 बरगद पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ चेतराम मीणा, डीआई अनुभव शर्मा, बृजेश मुखरिया, रोहित बिश्त, रजनी जैन, रीना त्यागी, योगेश शर्मा, पवन कुमार, पंकज सिंह, नीरज शर्मा, मांगीलाल आर्य, विवेक रविंद्र सिंह, दीपक शर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *