DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मतदान केन्द्र सुव्यवस्थीकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

मतदान केन्द्र सुव्यवस्थीकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

मतदान केन्द्र सुव्यवस्थीकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

धौलपुर। ऐसे मतदान केन्द्र जिन पर मतदाताओं की संख्या निर्धारित नॉर्म्स से अधिक है। तथा मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी तय करनी पडती है। तथा ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर पर्याप्त स्थान नहीं है उनका सुव्यवस्थीकरण/पुनर्गठन/भवन परिवर्तन की कार्यवाही जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा प्रस्ताव तैयार किये गये थे। मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी ईआरओ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बसेडी में मतदान केन्द्र संख्या 17 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला रायजीत व 41 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महू गुलावली कमरा नंबर 3 का पुनर्गठन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। एवं विद्यालयों को नवीन भवन में शिफ्ट किये जाने के कारण मतदान केन्द्र संख्या 127 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांसोटी खेडा बांया भाग,128 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांसोटी खेडा दायां भाग व 208 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपुरा कुल 3 के भवन परिवर्तन प्रस्तावित किये गये है। तथा विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के कारण 13 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित किया गया हैै।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बाडी के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडी में 3 प्रस्ताव मतदान केन्द्र पुनर्गठन के हैं जिनमें मतदान केन्द्र संख्या 35 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र दौनारी, 36 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया नगला दौनारी,187 श्री कुशवाह धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पीछे बाडी कमरा नंबर 4, 195 श्री नागा बाबा पंचम गिरी माध्यमिक विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर किरी दांया भाग, 202 राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाडी परिसर 2 बडा व 205 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडी दांया भाग कुल 6 मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाना प्रस्तावित किया गया है। एवं विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के कारण 12 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम धौलपुर के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा धौलपुर में 4 प्रस्ताव केन्द्र पुनर्गठन के हैं जिनमें मतदान केन्द्र संख्या 151 ऋषी गालव उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर मध्य भाग, 152 ऋषी गालव उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर दायां भाग, 164 220 केवी जीएसएस रैस्ट हाउस डाक बंगला बाडी रोड धौलपुर, 163 भारतीय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय दायां भाग, 199 जिला अद्योग केन्द्र धौलपुर, 203 राजकी प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय फूटा दरवाजा पुराना शहर धौलपुर कमरा नं. 02, 215 सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय इन्द्रा कॉलोनी हास्पीटल के पीछे धौलपुर, 211 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी कोतवाली किरी परिसर धौलपुर दायां भाग, व 2019 पीएन पब्लिक स्कूल वॉटर वर्क्स के सामने धौलपुर में कुल 9 मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाना प्रस्तावित है। एवं विभाजन के एक प्रस्ताव के अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 120 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटोली का विभाजन कर एक नया मतदान केेन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है। तथा विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के कारण 12 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है।निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजाखेडा के द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजाखेडा में मतदान केन्द्र पुनर्गठन के 4 प्रस्तावों के तहत मतदान केन्द्र संख्या 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोथपुरा बायां भाग, 8 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजा का नगला, 53 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जहानपुर, 56 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मढाभाउ, 108 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागर दांया भाग, 113 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडिला, 147 सामुदायिक भवन जाटव बस्ती अंबरपुरा व 148 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबरपुरा का पुनर्गठन किया जाना प्रस्तावित है। एवं विद्यालयों के क्रमोन्नत होने के कारण 19 मतदान केन्द्रों के नाम परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *