जिला कलक्टर की अध्यक्षता में दो ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई
धौलपुर।माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत मनियां एवं मांगरोल की जनसुनवाई में भाग लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।ग्राम पंचायत मांगरोल के परिवादी हरेंन्द्र कुमार ने आधार कार्ड बनवाने के क्रम मे परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी आदिम सिंह ने पृथक जॉब कार्ड बनवाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति धौलपुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पदिवादी कप्तान सिंह ने जब सरकारी खरीद केन्द्र से बेची गई सरसों का भुगतान न हाने के बारे मे बताया तो उन्होंने सहकारिता विभाग को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। परिवादी ज्ञानीराम के प्रधानमंत्री फसल बीमा की क्लेम राशि न मिलने के संबंध मे संयुक्त निदेशक कृषि विभाग को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये वहीं परिवादी मुकेश कुमार ने विरासत की भूमि का नामांतरण करवाये जाने के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किया तो जिला कलक्टर ने संबंधित तहसीलदार को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी कमला देवी ने राशन कार्ड के बनवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर बीडीओ को राशन कार्ड बनवाने हेतु उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मनियां के नथुआराम ने नवीन सबमर्सिबल पम्प एवं पानी की टंकी का निर्माण करवाने बावत् परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये वहीं परिवादी ने वार्ड नं. 2 में सार्वजनिक शौचालय व नाला निर्माण के संबंध में भी परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी पवन जैन द्वारा ट्रांसफार्मर ठीक जगह लगवाने के संबंध में अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मनियां के परिवादियों लाखन सिंह,जाविद, पप्पू, विष्णु ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। परिवादी शीतल एवं शिव सिंह के मामले में कृषि विभाग को लघु सीमांत कृषक प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply