इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत शिविर स्थलों के चयन हेतु बैठक आयोजित
धौलपुर।इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जाना है। योजना के अंतर्गत शिविर स्थलों के चयन हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित गई। योजना के प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं यथा महविद्यालय / आई.टी.आई./ पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्राओं तथा विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया का चयन किया गया है। इन महिलाओं को स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु अगस्त के प्रथम सप्ताह से शिविरों का आयोजन किया जाना है। शिविरों के आयोजन हेतु जिला स्तर पर 2 एवं ब्लॉक स्तर पर 1-1 शिविर स्थलों का चयन किया जाना है।जिला कलक्टर ने कहा कि शिविर हेतु ऐसे स्थान का चयन किया जाना चाहिए जहां समीपवर्ती गलियारे के साथ कम से कम पाँच कमरे उपलब्ध हों तथा प्रत्येक कमरे में प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हो। उन्होंने शिविर स्थलों हेतु पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय महाविद्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों का चयन किया जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे स्थानों का चयन करने के निर्देश दिये जहाँ शिविर स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित सभी विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply