भाजपा का नहीं सहेगा राजस्थान अभियान कैनोपी लगाकर हुआ एफआईआर
धौलपुर। भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा शुरू किए गए नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत आम जनता से जुड़ने और जागरूक करने और जागरूक करने के तहत बुधवार को राजाखेड़ा विधानसभा के मरैना मंडल में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कार्यक्रम के अंतर्गत मरैना मंडल के शक्ति केंद्र पर केनोपी लगाई गई ।इस मौके पर जन समस्याओं की एफआईआर की एप्लीकेशन ली गई, सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन बहुत परेशान हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीण वासियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकिशोर शर्मा ने कहा कि गहलोत की जन विरोधी नीतियों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है वह दिन दूर नहीं जो भाजपा की सरकार शीघ्र ही प्रदेश में बनेगी। इस अवसर पर मरैना मंडल के मंडल अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, नंदकिशोर शुक्ला,दुष्यंत बघेला,गजेंद्र परमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहेl
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply