स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ली तंबाकू निषेध शपथ
धौलपुर ।जिले को तंबाकू मुक्त करने की दिशा में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज राज्य सरकार के टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने तंबाकू निषेध की शपथ लेकर अपने घर,परिवार और समाज को तंबाकू मुक्त करने का संकल्प लिया। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चेतराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं में तंबाकू की बढ़ती लत को रोकने के लिए 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का सेवन न केवल स्वयं व्यक्ति को बल्कि उसके आस पास रहने वालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए हम स्वयं भी तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करे और अन्य को भी सेवन नही करने के लिए प्रेरित करें।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply