नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को लेकर भाजपा ने की प्रैस वार्ता का आयोजन
धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धौलपुर मे प्रेस वार्ता का आयोजन कर नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा उत्पीड़न, पक्षपात और जनता पर अत्याचार करने में गहलोत सरकार नंबर बन रही है । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए करौली -धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि गहलोत सरकार के सभी वादे झूठे हैं गहलोत सरकार ने कहा था कि एससी और एसटी का बैकलॉग खत्म करूंगा जो आज दिनांक तक नहीं हुआ है, किसानो के कर्जा माफ करूंगा जो आज तक नहीं हुए, राजस्थान में प्रतिदिन औसतन 18 से 19 रेप और 7 मर्डर हो रहे हैं, 45 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार के मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहां कि गहलोत की कांग्रेस सरकार जन उत्पीड़न में नंबर वन, राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार, पेपर लीक में, राजस्थान दलित अत्याचार में नंबर वन है। सांप्रदायिक दंगे 10 गुना बढे है। राजस्थान जिले में होने वाली आगामी कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढंम ने बताई उन्होंने कहा कि अब राजस्थान की जनता की अत्याचार सहने की सहनशक्ति खत्म हो चुकी है, राजस्थान की जनता भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी 16 जुलाई को प्रदेश स्तर पर अभियान लांच हुआ है,17 जुलाई को आज प्रेस वार्ता का कार्यक्रम पूरे राजस्थान में हुआ है,18 जुलाई को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी की मूर्ति स्थल पर धरना व पदयात्रा होगी,18 जुलाई से 24 जुलाई तक नहीं सहेगा राजस्थान जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा एवं विधानसभा एवं पंचायत स्तर पर चौपाल सभा का आयोजन होगा, 19 और 20 जुलाई को विभिन्न नगर पालिका नगर परिषद एवं जिला मुख्यालय पर पदयात्रा होगी, 21 एवं 22 जुलाई को हर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय एफआईआर कैंप का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय लोग आकर कांग्रेस सरकार के विरुद्ध अपना आरोप दर्ज कराएंगे और इन कैम्पों का नेतृत्व सांसद, विधायक,नगर परिषद अध्यक्ष इत्यादि जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा l इस दौरान पूर्व विधायक सुखराम कोली,हरिनिवास शर्मा, कमल पहाड़िया, विनय परमार मुकेश सक्सेना, हरेंद्र राव, डॉ. मनोज शर्मा, उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply