अग्रमहाकुंभ में धौलपुर से शामिल होगी 100 बसें
तसीमों। तसीमों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्त्वधान में जयपुर में 23 जुलाई 2023 को होने वाले विराट अग्रमहाकुंभ 2023 आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए जन संपर्क के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, विराट अग्रमहाकुंभ के जिला संयोजक ऋषि मित्तल, डॉ. प्रखर मंगल, राजेश गर्ग, अखिलेश गोयल, मनोज अग्रवाल, अग्रवाल युवा महासंघ के जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, कमल सिंघल आदि तसीमों पहुंचे। जहां पर विराट अग्रमहाकुंभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक अग्रमहाकुंभ में शामिल होने की अपील की।इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति तसीमों के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल, दीपचंद मित्तल, महावीर मित्तल, हरगोविंद मित्तल , विवेक मित्तल,अंकुर मित्तल, पंकज मित्तल, सूरज पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply