DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने भरतपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

DLP NewsTv Dholpur News

कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने भरतपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

धौलपुर।अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, एवं संभाग अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी, जिलाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय भरतपुर के सामने संभागस्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। क्योंकि 23 जनवरी 2023 से राजस्थान सरकार का बजट सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को पूरा किया जाने के संबंध में सरकार का इस संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से ध्यानाकर्षण किया जाना है और अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है। पूरे संख्या बल के साथ संभाग स्तरीय धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त को दिया गया। धरना प्रदर्शन में संचालन धौलपुर जिला महामंत्री योगेश पांडे ने किया। इस मौके पर महासंघ एकीकृत भरतपुर के संरक्षक अवधेश शर्मा त्रिगुणायत, जिला कार्यकारिणी के कार्यकारी अध्यक्ष व आयुर्वेद कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भरत सिंह गुर्जर, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल मीणा, महासंघ एकीकृत जिला महामंत्री व राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष जलसिंह कुंतल, मुख्य सलाहकार उदय सिंह चौधरी, प्रवक्ता कन्हैया लाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मीणा, तेज सिंह महावर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, चौलसिंह,भारत गुर्जर, घनश्याम शर्मा, होमेश्वर, राकेश प्रजापति,गंगाराम गुर्जर,अशोक शर्मा, सहित धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे व अपने अपने विचारों से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करने एवं अपनी मांगों को सरकार से मनवाने के लिए पुरजोर एकजुटता के साथ रहने का आह्वान किया गया और संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम का 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही इसी क्रम में राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की वेतन विसंगति, पदोन्नति एवं भर्ती आदि से संबंधित मांगो का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभागीय आयुक्त को सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष योगेश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी जिलों से आए पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया

कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने भरतपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *