मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
धौलपुर। मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले भर में गांव गांव एवं शहर के गली मोहल्लों में मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने के लिए टीम गठित कर मतदाता जागरूकता के अंतर्गत टीमों के माध्यम से कार्य करवाया जा रहा है।इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर की प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के द्वारा व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं बीएलओ नृपेंद्र यादव के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली स्कूल से शुरू होकर पैलेस रोड़, लाल बाजार,हलवाई खाना, कसाईपाड़ा, होकर स्कूल तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में आमजन व मतदाताओं को पंपलेट बांटकर एवं हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्ती लेकर नारे लगाए व मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर राज्य अवार्डी व्याख्याता व निर्वाचन मीडिया टीम के सदस्य भगवान सिंह मीना ने लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो,उम्र 18 करली पार, मिला वोट का अब अधिकार। जैसे नारे लगाए गए। व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बताया कि सीडीईओ,डीईओ, एवं सीबीईओ दामोदर लाल मीणा की प्रेरणा से शत प्रतिशत लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदाता सूची में नामांकन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। जनजागरूकता रैली में स्कूल की 100 से अधिक बालिकाओं सहित शिक्षक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरे जीवनभर में लाखों विद्यार्थियों का भविष्य संवारते है तो गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों के साथ देश के विकास में भागीदारी निभाने के लिए कोई विशेष कार्य किया जाए इसके लिए रैली के माध्यम से स्कूल में नामांकन में भागीदारी करने के लिए अभिभावकों व आमजन को बच्चों ने नारों एवं स्लोगन लिखी तख्ती दिखाकर जागरूक किया और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्य राजकुमारी गुप्ता, नीतू अग्रवाल छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply