गुरु पूर्णिमा के दिन काजीपुरा बौद्ध विहार मे किया गया वृक्षारोपण
धौलपुर । गुरु पूर्णिमा के दिन बौद्ध विहार काजीपुरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
जिसमें लगभग 60 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे धौलपुर उपखंड अधिकारी अनूप सिंह एवं धौलपुर के तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बौद्ध भगवान एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर एवं माला अर्पण कर किया । इसके पश्चात सभी ने बौद्ध वंदना की एवं बौद्ध विहार के लिए जमीन दान देने वाले भामाशाह प्रसादी लाल का उपखंड अधिकारी अनूप सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। उपखंड अधिकारी अनूप सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और जनसमूह के द्वारा करीब 60 पौधों का वृक्षारोपण का किया गया। इस मौके पर बरगद मैन के नाम से मशहूर नरेंद्र सिंह यादव ने भी एक बरगद का पेड लगाया।इस दौरान मांगीलाल आर्य , भामाशाह प्रसादी लाल,सुल्तान सिंह ,जल सिंह , बृजेश व्यास ,अर्जुन सिंह ,मोतीलाल धौर्य, , कुमरसैन, विनोद कंचन ,राकेश राजोरिया ,लोकेंद्र बौद्ध ,सौरव कुमार , नौबत लाल कैन ,मंगल सिंह, केदार सिंह ,डॉ बीएस यादव, बबीता यादव , रामदास, अजय सिंह, आदि उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply