जाटौली मण्डल पर नवीन मतदाता अभियान कार्यशाला आयोजित
धौलपुर ।भाजपा द्वारा हर बूथ पर 100 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए धौलपुर विधान सभा क्षेत्र के जाटौली मण्डल पर नव मतदाता अभियान कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा, युवा मोर्चा प्रभारी जयवीर पोसवाल, विजय त्यागी, विनय परमार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित मंडल स्तर के सभी अपेक्षित और दायित्ववान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय त्यागी ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राष्ट्रिय पार्टी है, जो नए मतदाताओं को चुनाव प्रणाली से जोड़ने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाती है। हमको प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नव मतदाताओं को जोड़कर भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में मजबूती से खड़ा करना है। प्रदीप सिसोदिया ने कहा बीजेपी बूथ स्तर पर नव मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करने का अभियान चला रही है.इसके तहत प्रदेश और ज़िलासंगठन द्वारा प्राप्त निर्देशन में नव मतदाताओं से कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संपर्क और संवाद करेंगे. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट में युवाओं को जोड़ने का काम होगा।भरतसिंह ने कार्यशाला में सम्मिलित सभी पदाधिकारी, ओर कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।इस दौरान पवन कुमार, प्रदीप सिसोदिया, ताराचंद त्यागी,भारत सिंह नरेश कुमार, ताराचंद त्यागी, नारायण सिंह, सोबरन सिंह, सूरज लोधी, बृजमोहन लोधी, सत्येंद्र सिंह, रमेश सिंह, गजसिंह, भोलाराम, सत्य प्रकाश, रामनिवास, रामगोपाल सिंह, प्रेम सिंह, अजय धाकड़, मनीराम, धर्म सिंह,राज कुमार,दीवान सिंह, दयाशंकर, हरिदास, लव कुश, दिनेश कुमार, सत्येंद्र, सम्मिलित हुए।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply