एबीवीपी धौलपुर ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर मचकुंड को इको टूरिज्म विकसित को लेकर दिया ज्ञापन
धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धौलपुर द्वारा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,
राज्यसभा सांसद रामचंद जाखड़ व धौलपुर करौली सांसद मनोज राजोरिया से मिलकर धौलपुर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि मचकुंड धाम जिसे रणछोड़ नगरी के नाम से जाना जाता है जिसे ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए और जिला सामान्य चिकित्सालय का संचालन मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किए जावे तथा मेडिकल कॉलेज की 90 फ़ीसदी फैकल्टी अभी भी खाली है। जिसको जल्द से जल्द भरा जाए। विकास अग्रवाल और विष्णु भारद्वाज ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में पानी की समस्या और आवागमन हेतु सड़क मार्ग पर रोड लाइट नहीं है। जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय सड़क पर रोड लाइट लगवाईं जावे। केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय योजना से सभी कार्यों को जल्द से जल्द करवाने हेतु आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रांत निजी विश्वविद्यालय संयोजक अभिनव सिंह, जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह, विकास अग्रवाल, योगेश मीणा, विष्णु भारद्वाज,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply