लोधा समाज ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड का आफिशियल नोटिफिकेशन जारी करवाने वावत राजाखेड़ा विधायक को सौंपा ज्ञापन।
राजाखेड़ा। लोधा क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य व लोधा समाज के तत्वावधान में वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कराने के संबंध में लक्ष्य के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा के नेतृत्व में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को स्वागत के साथ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने दिनांक 15 जून को बाड़ी में विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा के प्रयासों से वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक आफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इस दौरान विधायक रोहित बौहरा का डा.भरतसिंह , कमल सिंह, बृजेन्द्र सिंह राजपूत,बदन सिंह, ओमप्रकाश,संतोष कुमार, शैलेन्द्र सिंह, शिवराम सिंह , ओमप्रकाश लोधा आदि ने मिलकर साफा बांध कर फूल मालाओं से स्वागत किया। अन्त में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के साथ ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बदनसिंह पूर्व नायब तहसीलदार, ओम प्रकाश लोधा , श्रीराम लोधा ,शैलेंद्र सिंह लोधा,भरत सिंह, ,शिवराम सिंह , गोपालसिंह ,मदन मोहन, सहित समाजजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जगमोहन सिंह ने किया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply