जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
धौलपुर। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से देशभर के 649 स्कूलों में 2024-25 में प्रवेश की प्रक्रिया के लिये समय सारिणी जारी कर दी गई है। कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू कर दिये गये हैं और अन्तिम तिथि 10 अगस्त रखी गई है। 20 जनवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा होगी। धौलपुर जिले के विद्यार्थी भी कक्षा 6 में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
धौलपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि नवोदय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास तथा भोजन की निःशुल्क सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। कक्षा छठी में प्रवेश के लिये आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसकी अन्तिम तिथि 10 अगस्त है। इसके लिये प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में ऑनलाइन आवेदन एनवीएस की वेबसाइट पर 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। इस चयन प्रक्रिया में जिले में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिये आरक्षित होगी। अन्य आरक्षण नियमानुसार होंगे।उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में दाखिले के लिये 1 मई, 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच जन्मे विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। केवल शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 में पढ़ रहे छात्र ही आवेदन के पात्र होंगे। आवेदक जिस जिले के नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उसी जिले के स्कूल में कक्षा 5 में पंजीकृत होना जरूरी है। कोई भी उम्मीदवार दूसरी बार चयन परीक्षा में आवेदन करने का पात्र नहीं है। आवेदन हेतु इस वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
प्राचार्य प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि आवेदन के लिये उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फार्म भरें आवेदन के लिये उम्मीदवारों को फोटो, अभिभावक के हस्ताक्षर, मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेज जरूरी हैं सभी सर्टिफिकेट और विद्यार्थी की शैक्षणिक जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से सत्यापित होनी चाहिये। उम्मीदवार आवेदन को सावधानी से भरें आवेदन फार्म सब्मिट होने के बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply