जिला कलक्टर ने ग्राम सरानी में किया महंगाई राहत और प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में अधिकतम पंजीयन करा आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम सरानी में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने शिविर में समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर विभागवार उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग एवं पीएचईडी से शिविर में विद्युत एवं पेयजल संबंधी शिकायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की मंशानुसार प्रशासन गावों के संग अभियान में खातेदारी में शुद्धि के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर अधिक से अधिक रिकॉर्ड शुद्धि के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पंजीकरण से वंचित परिवारों को शिविर के दौरान लाभान्वित कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से उनके परिवाद सुने एवं समस्या समाधान के निर्देश दिये। खेड़ा-सरानी मार्ग पर जलभराव की शिकायत पर उन्होंने कनिष्ठ अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण हेतु विभाग को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। शिविर में धीमरी एवं आसपास के गांवों के आमजनों द्वारा उचित मूल्य दुकानदार से राशन लेने के लिए खेडा में जाना पडता है वह दूर होने के कारण महिलाओं को परेशानी होती है इसलिए सरानी में उचित मूल्य दुकानदार से राशन वितरण की व्यवस्था कराई जायें। इसको गंभीरता से लेतेे हुए जिला रसद अधिकरी को खेडा में लगे हुए 2 उचित मूल्य डीलरों में से एक उचित मूल्य डीलर को सरानी में राशन वितरण करने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी मौके पर ही उचित मूल्य डीलर को सरानी से ही राशन वितरण करने के लिए पावंद किया गया।
व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के लाभार्थियों का करें नियमित सत्यापन-जिला कलक्टर
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत उड़ान योजना के लाभार्थियों से चर्चा कर लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराए गए नैपकिन के बारे में फीडबैक लिया।लाभार्थियों ने केंद्र से नैपकिन प्राप्त होने की पुष्टि की। जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार धर्मसिंह,विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा,सीडीपीओ भूपेश गर्ग को शिविरों में तथा निरीक्षण के दौरान नियमित रूप से व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं जैसे उड़ान योजना अंतर्गत नैपकिन प्राप्ति वितरण,पोषाहार प्राप्ति वितरण के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं अंतर्गत प्राप्त लाभ के सत्यापन करने के निर्देश दिए।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply