DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

लक्ष्मी नारायण बने प्रभारी, प्रमोद शर्मा बने जिला अध्यक्ष

लक्ष्मी नारायण बने प्रभारी, प्रमोद शर्मा बने जिला अध्यक्ष

लक्ष्मी नारायण बने प्रभारी, प्रमोद शर्मा बने जिला अध्यक्ष

बाड़ी।गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष देवी चरण शर्मा प्रदेश महासचिव हरिनिवास शर्मा ने धौलपुर जिला अध्यक्ष पद पर प्रमोद शर्मा को नियुक्त किया है। एवम धौलपुर– भरतपुर– करौली के प्रभारी पद पर लक्ष्मी नारायण शर्मा को नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष देवी शरण शर्मा एवम महासचिव हरी निवास शर्मा ने बाड़ी पहुंचकर नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी ।इस अवसर पर हरिचरण शर्मा ,बनवारी लाल शर्मा, राजकुमार बैसादर, रामसिंह पंडित, जगदीश , श्याम बाबू शर्मा मरहौली वाले ,रामगोपाल शर्मा ,निहाल चंद शर्मा, गंगाराम शर्मा ,ताराचंद शर्मा, संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु मौजूद रहे ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को संगठित कर एक मंच पर लाना है और ब्राह्मणों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करना है आने वाले चुनाव में ब्राह्मणों को प्रत्येक पार्टी में ज्यादा से ज्यादा टिकट दे जिससे विधानसभा और लोकसभा में सदस्यों की संख्या बढ़ सके तो निश्चित तौर पर समाज की भलाई होगी समाज को एकजुट करना ही हमारा उद्देश्य है और सब का सहयोग और सबकी सहभागिता जरूरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *